महंगाई आम लोगों की जेब पर भारी आर्थिक बोझ डाल रही है, जिससे सबका बजट बिगड़ता जा रहा है। भारतीय खुदरा बाजारों में खाने पीने चीजें बहुत महंगी हो रही है, जिसे लेकर ग्राहकों में काफी निराशा दिख रही है। इस बीच राहत की बात यह है कि सरसों तेल की कीमत में काफी गिरावट देखने को मिल रही है।
अगर आप सरसों तेल के ग्राहक हैं तो खरीदारी करने का यह सबसे अच्छा मौका है। इन दिनों सरसों तेल करीब 46 रुपये प्रति लीटर सस्ते में बिक रहा है, जबकि बीते साल उच्चतम कीमत 210 रुपये दर्ज की गई थी।
5 लीटर की खरीदारी पर मिल रहा बंपर फायदा
खुदरा बाजार में अब सरसों तेल की कीमत 164 रुपये प्रति लीटर चल रहे हैं। तेल का उच्चतम रेट 210 रुपये प्रति लीटर देखने को मिला था। इस हिसाब से अगर आप 5 लीटर तेल की खरीदारी करते हैं तो 230 रुपये का फायदा कर सकते हैं।
यूपी के इन शहरों में जानिए सरसों तेल का भाव
यूपी के गौंडा में सरसों तेल का भाव 180 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया। सहारनपुर में सरसों तेल की कीमत 166 रुपये प्रति लीटर देखने को मिल रही है। शाहजहांपुर में 16-18 मई तक तक 169 रुपये प्रति लीटर देखने को मिला। कानपुर में सरसों तेल की कीमत 25-27 मई को 180 रुपये दर्ज किया गया।
वहीं, 20 मई को इलाहाबाद में सरसों का तेल दो सप्ताह की तरह 164 रुपये और 25 मई को सिद्धार्थनगर में 172 रुपये प्रति लीटर देखने को मिली। पीलीभीत में 150 रुपये प्रति लीटर हैं। 27 मई को सरसों के तेल की कीमत एटा में 137 रुपये प्रति लीटर तक जा पहुंची।
28 मई को गाजियाबाद में 164 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए थे। 19 मई को कन्नोज में पिछले दो सप्ताह से 143 रुपये और 25 मई को एटा में महज 134 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया। इसलिए आपके पास खरीदारी का यह सबसे अच्छा मौका है, जिसे लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।