
राकेश टिकैत के कहे अनुसार आज 26 जून 2021 को दिल्ली के बॉर्डर पर ट्रैक्टर आंदोलन जारी है .जिसमें काले झंडों के साथ किसान नारा लगा रहे हैं खेती बचाओ लोकतंत्र बचाओ.
हालांकि, किसान नेता राकेश टिकैत से बातचीत करने के दौरान पता चला कि 26 जून के लिए क्या मायने रखता है. उनका कहना है कि 26 जून को भारत सरकार ने एक गलत फैसला लिया. जिसका उन्हें अंदाजा नहीं है. साल में 12 महीने होते हैं उन 12 महीनों में हर 1 महीने में 26 तारीख आता है. जिस 26 तारीख को सरकार को बार-बार इस बात का अहसास होना चाहिए कि, 26 तारीख को मैंने अपने इन हाथों से क्या गलती कर दिया.
किसान अभी भी बॉर्डर पर डटे नजर आ रहे हैं. हालांकि ट्रैक्टर भी अलग-अलग जगहों से बुलाई गई है. राकेश टिकट से बात करने पर जब कोरोना की बात आई तो, उन्होंने यह भी कहा कि अगर देश में शॉपिंग मॉल खुल सकते हैं, बाजार खुल सकता है, तो किसानों के, आंदोलन में कोरोना कहां से आ जाएगा. सरकार लोगों को खुला छूट दे सकती है कि, आप बाहर जा सकते हैं और जब हम आंदोलन करने के लिए आए तो सरकार को ऐसा लगेगा कि किसान आंदोलन के द्वारा ही कोरोना वायरस फैला है. यह कैसी सरकार है?.
किसान आंदोलन के लिए दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर डटे किसान और उनके साथ राकेश टिकट लगभग किसान आंदोलन को तीन कृषि कानून के खिलाफ 6 महीने से अधिक समय हो चला है. किसान आंदोलन अब तक जारी है किसानों की तरफ से ऐलान किया गया है कि, 26 जून को देश में सभी राज्य भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान उनके हाथों में तीन काले कृषि कानूनों का नारा और हाथों में काले झंडे होंगे.