प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के तहत देश भर के कई करोड़ों किसान लाभार्थी हैं. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाते हैं तो यह खबर आपके काम की है. जल्द ही सरकार इस योजना की 12 वीं किस्त का पैसा किसानों के खातों में ट्रांसफर करेगी, लेकिन अलग किस्त का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको 7 दिनों के भीतर यानी 31 जुलाई से पहले एक जरूरी काम निपटाना होगा. यह जरूरी काम हैं ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरी करना. बिना ई-केवाईसी (PM Kisan E-KYC) के आपके खाते में अगली किस्त के 2,000 रुपये ट्रांसफर नहीं किए जाएंगे.
इस दिन 12वीं किस्त होगी जारी
11वीं किस्त के पैसे मिलने के बाद से ही किसानों को अलग किस्त का इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किसानों को 12 वीं किस्त के पैसे किसानों के खाते में सितंबर में ट्रांसफर किए जाएंगे. गौरतलब है कि साल की पहली किस्त जनवरी से अप्रैल के महीने में जारी की जाती है. वहीं दूसरी किस्त मई से अगस्त के महीने में ट्रांसफर की जाती है और आखिरी किस्त सितंबर से दिसंबर के महीने में खाते में ट्रांसफर की जाती है. साल की दूरी और योजना की 11वीं किस्त प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने 31 मई 2022 को जारी की थी. पीएम मोदी ने शिमला में किसानों के खाते में यह पैसे ट्रांसफर किए थे.
जल्द से जल्द कराएं ई-केवाईसी
सरकार के नियमों के अनुसार जिन किसानें से अब तक अपनी ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूका नहीं किया है उन्हें 12 वीं किस्त के पैसे नहीं मिलेगें. पहले सरकार ने ई-केवाईसी की डेडलाइन 31 मार्च 2022 तक रखा था जिसे बढ़ाकर अब 31 जुलाई 2022 कर दिया गया है. ऐसे में अगर आपने अभी तक केवाईसी के प्रोसेस को पूरा नहीं किया है तो 7 दिनों के अंदर निपटा लें. इससे आपको बाद में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. हम आपको ई-केवाईसी कराने के प्रोसेस के बारे में बता रहे हैं-
ई-केवाईसी कराने का प्रोसेस-
1. इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान की बेवसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करें.
2. इसके बाद Farmer Corner पर ई-केवाईसी टैब पर क्लिक करें.
3. इसके बाद नया पेज खलेगा जिसमें आपको आधार नंबर दर्ज करें. इसके बाद Search ऑप्शन पर क्लिक करें.
4. इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करें.
5. इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करें.
6. आपकी ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.