केंद्र व राज्य सरकारों की तरफ से किसानों की मदद को हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे आर्थिक रूप से मजबूत किए जा सके। इस बीच अगर आप लघु-सीमांत किसान हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की साबित होने जा रही है। मोदी सरकार ने लघु-सीमांत किसानों के लिए एक ऐसी स्कीम चला रखी है, जिससे हर चार महीने बाद 2,000 रुपये खाते में आ जाते हैं।
इस स्कीम नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना है, जिसकी अब तक 2,000 रुपये की 11 किस्तें खाते में ट्रांसफर हो चुकी हैं। लोगों को अब 12वीं किस्त का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। माना जा रहा है कि सरकार अब जल्द ही 12वीं किस्त खाते में डाल देगी, जिससे करीब 11 करोड़ किसानों को फायदा होगा। सरकार ने आधिकारिक तौर पर तो तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन तमाम मीडिया की खबरों में 30 सितंबर मानी जा रही हैं।
सालाना खाते में आता है इतना पैसा
केंद्र सरकार द्वारा संचालित पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल 2,000 रुपये की तीन किस्तों में 6,000 रुपये खाते में डाले जाते हैं। इस योजना का फायदा करीब 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिलता है। किसानों के खाते में साल की पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच में ट्रांसफर की जाती है, जबकि दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में दी जाती है, वहीं, तीसरी किस्त का पैसा 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच में खाते में भेजा जाता है।
इस काम बिना नहीं मिलेगा किस्त का पैसा
जानकारी के लिए बता दें कि e-KYC के बिना आपकी किस्त अटक सकती है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त भी जारी कर दी गई है। पीएम किसान पोर्टल पर बताया गया है कि आधार आधारित OTP प्रमाणीकरण के लिए किसानों को Kisan Corner में e-KYC विकल्प पर क्लिक करना होगा। बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम CSC सेंटर पर जाना होगा। इस कार्य को आप मोबाइल और लैपटॉप से घर बैठ कर भी आसानी से कर सकते हैं।
यूं चेक करें अपना नाम
किस्त का स्टेटस देखने के लिए आप पीएम किसान की वेबसाइट पर जाएं।
अब फार्मर्स कॉर्नर (Farmers Corner) पर क्लिक करें।
अब बेनेफिशियरी स्टेटस (Beneficiary Status) ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपके पास नया पेज खुलेगा।
यहां आप अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें।
इसके बाद आपको अपने स्टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी।