केंद्र सरकार (Central Government) की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Samman Nidhi Yojna) को बहुत महत्वाकांक्षी माना जाता है. इस योजना की मदद से तमाम किसानों को आर्थिक राहत पहुंचाई जाती है. यह सरकार की एक ऐसी योजना है, जो कि कोरोना संकट में किसानों का सहारा बनी रही है. इसी बीच केंद्र सरकार ने योजना के अपात्र किसानों को एक बड़ी राहत दी है.
दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Scheme) के पात्रता के नियमों को आसान कर दिया गया है, ताकि इसका लाभ अधिक से अधिक किसानों को मिल पाए. उम्मीद जताई जा रही है कि नए और सरल नियमों से बड़ी संख्या में वह किसान योजना का लाभ उठा पाएंगे, जो कि अभी तक इस योजना के लिए पात्र नहीं थे. बता दें कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है. इस योजना के तहत लगभग 9 करोड़ 96 लाख से अधिक किसानों को लगभग 73 हजार करोड़ रुपए की राशि प्रदान की जा चुकी है. इस योजना ने 18 महीने की अवधि समाप्त कर ली है. इसके तहत किसानों के खाते में सालाना 6 हजार रुपए की राहत राशि भेजी जाती है. जब से योजना की शुरुआत हुई है, तब से सरकार द्वारा योजना में कई बदलाव किए गए हैं. आइए आपको बताते हैं कि अब सरकार द्वारा इस योजना के नियमों में क्या बदलाव किया गया है.
जोत की सीमा समाप्त
पहले योजना की पात्रता शर्तों में कहा गया था कि जिन किसानों के पास 2 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि होती, इस योजना का लाभ उन्ही किसानों को मिल पाएगा. मगर अब केंद्र सरकार ने जोत की सीमा खत्म कर दी है. इस तरह योजना का लाभ लगभग 12 करोड़ से बढ़कर 14.5 करोड़ किसान उठा पाएंगे.
आधार कार्ड की अनिवार्यता
इस योजना के तहत राशि लेने के लिए आधार कार्ड की मांग की जा रही थी, लेकिन इसके बाद आधार कार्ड को पूर्ण रूप से अनिवार्य कर दिया गया है. बता दें कि किसानों को इस योजना में आधार लिंक करवाने की छूट 30 नवंबर 2019 तक दी गई थी. इस तारीख को इसलिए आगे नहीं बढ़ाया गया, ताकि सिर्फ पात्र किसानों को इसका लाभ मिल पाए.
खुद रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा
इस योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या बढ़ पाए, इसलिए सरकार ने सेल्फ रजिस्ट्रेशन का तरीका निकाला है. बता दें कि इससे पहले योजना के लिए रजिस्ट्रेशन लेखपाल, कानूनगो और कृषि अधिकारी के जरिए किया जाता था. मगर अब किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खुद अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए राजस्व रिकॉर्ड, बैंक अकाउंट, आधार और मोबाइल नंबर होना चाहिए.