आज हम आपको मध्य प्रदेश सरकार की एक बेहद ही महत्वाकांक्षी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्कीम का नाम मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना है। योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार राज्य के किसानों को सिंचाई करने के लिए सोलर पंप वितरित कर रही है। देश में आज भी ऐसे किसानों की संख्या काफी अधिक है, जो सिंचाई के लिए डीजल इंजनों का इस्तेमाल करते हैं। डीजल इंजन से सिंचाई करने में ईंधन की काफी खपत होती है। इसका नकारात्मक असर किसानों की जेब पर पड़ता है। ऐसे में उसकी आमदनी का एक बड़ा हिस्सा डीजल को खरीदने में ही व्यय हो जाता है। किसानों की इसी समस्या को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने सोलर पंप योजना की शुरुआत की है। योजना का लाभ पाकर मध्य प्रदेश के किसान अपने खेतों की सिंचाई सोलर पंप के जरिए कर सकते हैं। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में –
इस योजना के तहत उन किसानों को प्राथमिकता दी जा रही है, जहां पर बिजली का विकास नहीं हुआ है। इसके अलावा ऐसे ग्रामीण क्षेत्र जहां पर बिजली तो है, लेकिन विद्युत लाइन की दूरी कम से कम 300 मीटर पर स्थित है। वहां के किसानों को भी सोलर पंप योजना का लाभ दिया जा रहा है। सोलर पंप के जरिए सिंचाई करने पर प्रदूषण भी नहीं होता है।
योजना के तहत राज्य के किसानों को अच्छी सब्सिडी पर सोलर पंप दिए जा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना का लाभ उठान चाहते हैं, तो आपके पास स्थायी निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, खेती योग्य भूमि के कागजात, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो आदि दस्तावेजों का होना जरूरी है। मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना का लाभ उठाने के लिए आपको https://cmsolarpump.mp.gov.in/ पर विजिट करना है। होम पेज ओपन होने के बाद नवीन आवेदन के विकल्प का चयन करें।आवेदन करते समय आपको अपनी सभी जरूरी डिटेल्स को ध्यानपूर्वक दर्ज करना है। सभी प्रोसेस को फॉलो करने के बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इस तरह आप आसानी से मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना में आवेदन कर सकते हैं