मकसूदाबार में स्थित अंकित कृषि सेवा केन्द्र पर टीम ने की छापेमारी,
संबंधित कम्पनियों के प्रतिनिधि भी रहे मौजूदकृषि रक्षा अधिकारी ने पकडी नकली कीटनाशक दवाई
कृषि रक्षा अधिकारी ने पकडी नकली कीटनाशक दवाई, कृषि रक्षा अधिकारी यतेन्द्र कुमार ने विभागीय टीम के साथ खतौली जानसठ मार्ग पर स्थित गांव मकसूदाबाद में अंकित कृषि सेवा केन्द्र दुकान पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में नकली कीटनाशक दवाईर पकडी है। छापेमारी के दौरान जानसठ कोतवाली पुलिस और संबंधित कम्पनी के प्रतिनिधि मौजूद रहे। टीम ने यहां से सात पैकेट वर्टिगो, 45 किलो फटेरा और 40 किलों फिफलोनील नकली दवाई जब्त की है। वहीं जानसठ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए दुकान को सील कर दिया है।
पिछले कई दिनों से कृषि विभाग के अधिकारियों को सूचना मिल रही थी कि गांव मकसूदाबाद में स्थित अंकित कृषि सेवा केन्द्र पर किसानों को नकली कीट नाशक दवाईर दी जा रही है।
किसानों का आरोप है कि यहां से दवाई खरीदने के बाद खेत में डाली जाती हैे, लेकिन दवाई का कोई भी रिजल्ट सामने नहीं आ रहा है। किसानों की शिकायत पर मंगलवार को कृषि रक्षा अधिकारी यतेन्द्र कुमार ने विभागीय टीम के साथ अंकित कृषि सेवा केन्द्र पर छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने यहां से सात पैकेट वर्टिगो, 45 किलो फटेरा और 40 किलों फिफलोनील नकली दवाई जब्त की है। इस दौरान जानसठ पुलिस और संबंधित कम्पनी के प्रतिनिधि मौजूद रहे। उन्होंने जांच पडताल करते हुए मौके पर पकडी गईर तीनों दवाई को नकली बताया है।
कृषि विभाग की टीम ने स्टाक का मिलान करते हुए तीनों कीटनाशक दवाई के नमूने जांच के लिए भेज दिए। कृषि रक्षा अधिकारी यतेन्द्र कुमार का कहना है कि दुकानदार अंकित पाल के खिलाफ जानसठ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, वहीं दुकान को सील कर दिया गया है।